B.Sc. (General) 4th Semester
Physical Education - Hindi Medium
Paper-Physical Education
Time Allowed: Three Hours
Maximum Marks: 60
Note: - Attempt five questions in all including Question No. 1 which is compulsory and select one question from Units II—V.
यूनिट-I
1. निम्नांकित प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर दो :
(क) पाचन प्रक्रिया के दौरान यांत्रिक परिवर्तनों के विषय में बताओ।
(ख) रक्त पद्धति के अंगों के नाम लिखो।
(ग) टेटनस के विषय में आप क्या जानते हैं ?
(घ) हठ योग के सिद्धांत लिखो।
(ङ) पुरुषों और महिलाओं के लिए लान-टैनिस में कितने सैट होते
(च) खेलों के दौरान प्राय: लगने वाली चोटों के बारे में लिखो।
यूनिट-II
2. श्वास प्रक्रिया का तात्पर्य श्वास प्रक्रिया के प्रकार और श्वास प्रक्रिया प्रणाली के अंगों के बारे में विस्तारपूर्वक लिखो।
3. पाचन प्रणाली के मुख्य अंगों और पाचन प्रणाली के कार्य के बारे में विस्तारपूर्वक लिखो।
यूनिट-III
4. रक्त संचार प्रणाली से क्या अभि
प्राय है ? रक्त नलिकाओं की विभिन्नता के बारे में विस्तारपूर्वक लिखो।
5. हीमोग्लोबिन क्या होता है ? सफेद रक्त कणों तथा लाल रक्त कणों के क्या कार्य होते हैं ?
यूनिट-IV
6. टेनिस के किन्हीं चार आरम्भिक कुशलताओं और चार प्रमुख टूर्नामेंट के बारे में लिखो । टेनिस खेल के कोर्ट का अंकित चित्र बनाओ।
7. नोट लिखो:
(क) एड्स क्या है ? इसके कारण तथा उपचारात्मक उपाय लिखो।
(ख) योग का अर्थ लिखो। योग की किस्मों को विस्तारपूर्वक लिखो।
यूनिट-V
8. मोच से क्या अभिप्राय है ? मोच की किस्मों, कारणों, लक्षण तथा उपचारात्मक उपाय लिखो।
9. असमर्थता की परिभाषा लिखो। असमर्थता उत्पन्न करने वाले विभिन्न कारणों का उल्लेख करो।
0 comments:
Post a Comment
North India Campus