B.A. / B.Sc. (General) 4th Semester
Music Vocal - Hindi Medium
Paper-A Theory
Time Allowed: Three Hours][ Maximum Marks: 45
(हिन्दी माध्यम)
Note:- Attempt five questions in all from all the three Units. Attempt three questions from Unit I and II, selecting at least one from each Unit. Unit III consists of two compulsory questions.
यूनिट-I
I. उत्तरी भारत के संगीत के 13वीं से 17वीं शताब्दी तक ऐतिहासिक विकास का उल्लेख करो।
II. भारतीय संगीत की स्वरलिपि पद्धति के महत्त्व पर चर्चा करो।
III. तानपुरे को भारतीय संगीत का महत्त्वपूर्ण साज़ बनाने के लिये आप इसकी तारों से सहायक नाद कैसे प्राप्त कर सकते हो?
यूनिट-II
IV. उस्ताद अमीर खाँ साहिब अथवा सरदार सोहन सिंह के संक्षिप्त जीवन और विस्तृत योगदान का वर्णन करो।
V. निम्नांकित में से किन्हीं दो की व्याख्या करो :
(i) तान और इसकी किस्में
(ii) गमक
(iii) बोल आलाप।
VI. एकगुन और दुगुन लयकारियों में ताल रूपक और झपताल को स्वरलिपि में लिखो और इनका वर्णन भी करो।
यूनिट-III
(अनिवार्य प्रश्न)
VII. दो आलापों और दो तानों सहित राग बिहाग अथवा भीमप्लासी में द्रुत ख्याल का स्वरलिपि में लिखो।
VIII. किन्हीं नौ प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर दो:
(i) तीन ग्रामों के नाम लिखो।
(ii) सभी तीन ग्रामों में कितने मूर्छना हैं ?
(iii) मुगल काल के दो संगीतज्ञों के नाम लिखो।
(iv) मुरकी को परिभाषित करो।(20 शब्दों)
(v) मींड को परिभाषित करो।(20 शब्दों)
(vi) राग भीम पलासी का आरोह-अवरोह।
(vii) पटदीप और भीमपलासी (स्वरों) में अंतर।
(vii) राग केदार में प्रयुक्त स्वर।
(ix) राग बिहाग का थाट और पकड़।
(x) अपने कोर्स में से दो रागों के नाम बताओ जिनके शुद्ध और तीव्र माध्यम दोनों हो।
0 comments:
Post a Comment
North India Campus