B.A./B.Sc. (General) 1 Semester
Philosophy
Paper-Elements of Philosophy
Time Allowed: Three Hours] [Maximum Marks: 90
नोट :- प्रत्येक यूनिट में से एक-एक प्रश्न चुनते हुए, सभी में से कुल पांच प्रश्न करें। प्रश्न संख्या 9 अनिवार्य है।
यूनिट-1
1. वास्तविकता की जांच के रूप में दर्शनशास्त्र की प्रकृति और विधियों पर चर्चा करें। 18
2. दर्शनशास्त्र की चिंताओं के रूप में युक्तता और आत्मज्ञान के बीच संबंधों का परीक्षण करें। 18
यूनिट-II
3. तत्वमीमांसा की प्रकृति तथा दर्शनशास्त्र के अनुशासन के रूप में इसकी चिंताओं के बारे में विस्तारपूर्वक लिखें। 18
4. दार्शनिक परिप्रेक्ष्य से कला और सौंदर्यशास्त्र के अनुभव की प्रकृति की व्याख्या करें।18
यूनिट-III
5. गुड लाइफ और एक अच्छी सोसाइटी की नींव क्या है ? 18
6. व्यक्तिगत और समाज के बीच संबंधों का परीक्षणित करें। 18
यूनिट-IV
7. न्याय एक पुण्य है। टिप्पणी करें। 18
8. भारत में जाति व्यवस्था पर गांधी के विचारों का परीक्षण करें। 18
यूनिट-V
निम्नलिखित में से किन्हीं नौ का उत्तर दें:
(1) दर्शनशास्त्र को परिभाषित करें।
(2) ज्ञानमीमांसा (Epistemology) को परिभाषित करें।
(3) नैतिकता को परिभाषित करें।
(4) सामाजिक समानता क्या है ?
(5) दर्शनशास्त्र के आलोचक और प्रतिबिंबित दृष्टिकोण के बीच अंतर स्पष्ट करें।
(6) दर्शनशास्त्र और धर्म के बीच अंतर स्पष्ट करें।
(7) कला और दर्शनशास्त्र के बीच अंतर स्पष्ट करें।
(8) पुण्य को परिभाषित करें।
(9) सौंदर्य क्या है ?
(10) अच्छा क्या है ?
(11) सहनशीलता को परिभाषित करें।
(12) भारतीय समाज को ज्योतिबा फुले का योगदान ।
(13) भारतीय समाज को डॉ. आम्बेडकर का योगदान ।
(14) सौंदर्यात्मक अनुभव क्या है ?
(15) आत्मज्ञान को परिभाषित करें।
0 comments:
Post a Comment